सऊदी अरब में इन लोगों पर लगेगा 10 लाख सऊदी रियाल का जुरमाना या 1 साल की जेल
सऊदी अरब की हुकूमत ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है की अगर कोई भी मालिक किसी इंजीनियर को काम देता है और उस इंजीनियर के कोई भी इंजीनियरिंग का लाइसेंस न हो तो ऐसे इंजीनियर को भरी जुर्माने से गुजरना पड़ सकता है।
आपको बता दे अगर कोई भी इंजीनियर सऊदी अरब के इस कानून का उल्लघन करता है तो उसपर 10 लाख सोइड रियाल का जुरमाना और 1 साल की जेल या फिर दोनों भी हो सकती है।
सऊदी अरब के पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने कहा है की अगर कोई भी ऐसे इंजीनियर को काम पर रखता है जो पेशे से इंजीनियर ही न हो और उसके पास इंजीनियरिंग का कोई लाइसेंस भी न हो या फिर उसके पास उसकी इंजीनियरिंग के जारी कागजात हो , तो इसे सऊदी अरब में गैर कानूनी माना जाएगा।
पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने यह भी कहा है की अगर कोई भी ऐसा प्रचार हो जो यह भरोसा दिलाता हो की किसी भी इंजीनियर को बिना लाइसेंस और मान्यता प्रप्त करने के बिना ही इंजीनियरिंग की नौकरी करने का अधिकार है। तो आपको बता दे ऐसी कोई भी इजाज़त नहीं दी जाएगी।
आपक बता दे प्रॉसिक्यूशन ने यह भी कहा है की छान – बीन दौरान अगर कोई भी गड़बड़ पायी जाती है और अगर कोई भी गलत व्यवहार करता है तो उसपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अगर कोई भी ऐसा गैर कानूनी काम करता है तो उसपर 10 लाख सऊदी रियाल का जुरमाना या 1 साल की जेल या दोनों भी हो सकता है।