सावधान: कुवैत में दनादन छापेमारी जारी, Civil ID के साथ ये चीज़ रखना अनिवार्य, इसके बिना रखे घर से नहीं निकले!
कुवैत में लगातार छापेमारी जारी है, कुवैत मंत्रालय ने ख़ुद विडियो जारी करके प्रवासियों को आगाह किया है, वैलिड डॉक्युमेंट रखना साथ में अनिवार्य है। कुवैत आंतरिक मंत्रालय ने अपने अधिकारिक फ़ेस्बुक पेज पर विडियो जारी करते हुए कहा है कि कुवैत में प्रवेश करने या छोड़ने के दौरान सिविल आईडी को पासपोर्ट के साथ एक साथ रखना अनिवार्य है। बिना दोनो के नहीं तो आप कुवैत में प्रवेश कर सकते हैं और नहीं कुवैत से बाहर निकल सकते है।
विडीओ में बताया गया है- सिविल आईडी को विदेशी लोगों के लिए रेजीडेंसी स्टिकर के बजाय कुवैत राज्य में निवास का प्रमाण माना जाएगा।
वहीं इसका विडियो भी जारी कर कुवैत मंत्रालय ने आगाह किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Civil ID must be carried together with the passport when entering or leaving the kuwait
Civil ID must be carried together with the passport when entering or leaving the kuwait
Posted by MOI KUW on Tuesday, June 18, 2019
बता दें की Hawally और Farwaniya में पुलिस की कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक लोगों को गिर-फ्त।र किया गया। अर्लेयर, राजधानी और अहमदी में एक साथ छा-
पे में,हमदी औद्योगिक क्षेत्र से 232 लोगों को, बिनीद अलगर और शार्क औद्योगिक क्षेत्र से हिर।सत में लिया गया था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मजदूरों और संदिग्ध अवैध कामगारों की बड़ी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा अधिकारियों की सख्ती जारी है। ऐसे में कोई भी प्रवासी जो वैसे वीज़ा पर रह है ज़िनलोगो का वीज़ा इक्स्पाइअर हो चुका है, उनपर कारवाई करने में कुवैत सरकार कोई भी संकोच नहीं करेगी, ये तो वैसे लोग जो फ़र्ज़ी तरीक़े से कुवैत में रह रहें हैं, वैसे लोगों को छानबीन सरकार कर रही है।